Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या कोई महिला 6महिने मे 85 बच्चों को जन्म दे सकती है? अगर आप नही करे तो हकिकत जानने के लिए पढे ये सनसनी खेज खुलासा

इस महिला ने दिया 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म


 November 1, 2017



    


Modran News


असम: हाल ही में एक खबर ने लोगों को चौंका दिया था। खबर थी कि असम में एक महिला ने छह महीनों के अंदर 85 बच्चों को जन्म दिया है। चौंक गए न सुनकर, जी हां आपने कई ऐसी खबर पढ़ी होगी जहां महिला 12 बच्चों को जन्म देती या फिर इससे ज्यादा लेकिन 6 महीने के अंदर 85 बच्चों स्वस्थ बच्चों को जन्म देना सबके लिए काफी हैरानी वाला है।

जानिए यह कारनामा इस महिला ने कैसे किया। सरकारी नर्स लिली ने यह सब पैसों के लालच में किया। सरकार की योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जन्म देने वाली महिलाओं को 500 रुपए दिए जाएंगे। लिली ने सरकार की इसी योजना का लाभ उठाया।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में करीब 160 डिलीवरी हुई थीं, जिसमें से 85 बच्चों को जन्म देने वाली महिला का नाम लिली लिखा गया था। इस तरह से उसने सरकारी योजना का गलत तरीके से फायदा उठाकर 40 हजार रुपए कमा लिए।

जब सरफराज हक नाम के वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने मामले की जांच की। उन्होंने पाया कि लिली ही इस योजना के पेमेंट की प्रक्रिया को देख रही थी। इसलिए वह वास्तविक महिला की जगह हर बार अपना नाम लिखने में सफल रहती थी।

मामले के सामने के बाद नर्स लिली को सस्पेंड कर दिया गया था। अपना पक्ष रखते हुए लिली ने कहा कि सरकार नर्स को अधिक वेतन नहीं देती है, इसलिए ज्यादा पैसे कमाने के लिए उसने यह कदम उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ