Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में भारत स्काउट व गाइडस राज्य पुरस्कार अभिशंषा त्रिदिवसीय शिविर आयोजित

मोदरान में भारत स्काउट व गाइडस राज्य पुरस्कार अभिशंषा त्रिदिवसीय शिविर आयोजित

November 2, 2017


    


मोदराण @ जगमाल सिंह   राजपुरोहित


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जालोर के पुरे जिले का राज्य स्तरीय स्काउट व गाइड अभिशंषा शिविर श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान मे अभयसिंह शेखावत शिविराधीपति के नेतृत्व में बुधवार को श्रीमती सुमन प्रधानाचार्य आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के मुख्य अतिथी मे शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर पुखराज जीनगर से. नि. शिक्षा अधिकारी, किशनाराम विश्नोई ब्लॉक प्राम्भरिक शिक्षा अधिकारी जालोर, पांचाराम प्रजापत सरीयादेवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने शिक्षा के साथ संस्कारों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जन हित संघर्ष समिती के अध्यक्ष मालमसिंह राठौड ने विर्धाथियो को एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की सीख दी।
राज्य मुख्यालय परीक्षक दल कमलेश कुमार व कैलाश चन्द्र दाधीच, मे अभिशषा शिविर की उपादेयता पर विस्तृत प्रकाश डाला।



श्रीमती निशु कंवर सी. ओ. स्काउट गाइड द्वारा अत्तिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरुवार को पवन कुमार कला विधी सचीव ( अतिरिक्त जिला एव सत्र न्यायधीश) जालोर ने यहा पहुँच कर विधिक साक्षरता से सम्बंधीत जानकारी दी ।
इस राज्य स्तरीय अभिशंषा शिविर मे कुल 148स्काउट व 30गाइडस भाग ले रहे है। शिविर मे रमेशकुमार शर्मा, ओम प्रकाश विश्नोई, दलपतसिंह जोधा, विष्णु कुमार, गुप्ता, प्रकाश चन्द्र हरियाली, उत्तम कुमार अपनी सेवाएं दे रहे है।




शिविर मे स्काउट व गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, ध्वज शिष्टाचार, मेपिंग, पायनरिंग, सिगनेलिंग व लॉग बुक संधारण पर दक्षता बैज जांच ली जा रही हैं वही शिविर मे सफल स्काउट व गाइडस को महामहीम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रमाण पत्र राज्य पुरस्कार अवार्ड रैली में प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा व आगामी योग्यता वृद्धि पर राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड रैली हेतु अग्रेषित किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ