Ticker

6/recent/ticker-posts

सियावट से जेतेश्वरधाम विशाल बाइक रैली एवं दिपावली स्नेह मिलन समारोह को लेकर हुई बैठक।

सियावट से जेतेश्वरधाम विशाल बाइक रैली एवं दिपावली स्नेह मिलन समारोह को लेकर हुई बैठक।

सियावट जालोर से कृष्णा देवासी पांथेडी
मोदरान न्यूज ।
3/11/2017

अखिल भारतीय रेबारी रायका देवासी समाज द्वारा आयोजित सियावट से जेतेश्वरधाम विशाल बाइक रैली व दिपावली स्नेह मिलन समारोह के तत्वावधान में एक विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया। यह स्नेह मिलन समारोह मंहत श्री पारसारामजी महाराज के सान्निध्य में 6नंवम्बर को सुबह नौ बजे से मुख्य अतिथि एवं साधू महात्माओ का स्वागत व भोजन प्रसादी एवं रात्रि में भजन संध्या व भोजन प्रसादी पोषाणां गांव में आयोजित किया जाएगा। वही स्नेह मिलन समारोह के साथ पोषाणा में एतिहासिक विशाल बाइक रैली का भी आयोजन किया जाएगा।रैली के सक्रिय सदस्य हिराराम देवासी ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता नशामुक्त व बालक बालिकाओ को शिक्षा से जुडना व समाज मे बाल विवाह बंद हो समेत समाज मे फेल रही कुरुतियो को पांबद करना रहेगा।मोडाराम देवासी ने मिटिंग को संबोधित करते हुए रैली में मूलभूत सुविधाओं व अनुशासन से रैली को सफल बनाने की अपील की। दिपाराम देवासी ने बताया कि रैली के साथ साथ देवासी समाज का दिपावली स्नेह मिलन समारोह व भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें राजस्थान के जाने माने वीणा भजनो के सम्राट गायक कलाकार सग्रामाराम देवासी अपनों भजनो की प्रस्तुति देगे। मिटिंग के दौरान सैकडो लोग मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ