Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे सरकारी व गौचर भुमी पर अत्तिक्रमण को लेकर जन हित याचीका दायर।

मोदरान मे करोडो की सरकारी व गौचर भुमी पर अत्तिक्रमण, राजस्थान उच्चतम न्यायालय में जनहित याचीका दायर।

जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान न्यूज़
मोदरान जालोर।

मोदरान सहीत क्षेत्र के सैरणा, धानसा, व बासडाधनजी गांव में सरकारी व  गौचर भुमी पर अत्तिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन कि निष्क्रयता को देखते हुए मोदरान के वरिष्ट्र सामाजीक कार्यकर्ता पीरसिंह राजपुरोहित ने जोधपुर उच्चतम न्यायालय में जनहित याचीका दायर कर कार्यवाही की मांग की है।
याचीका कर्ता ने पत्र मे बताया कि मोदरान क्षैत्र मे गौचर भुमी,  अन्य अवैध पट्टो  व  सरकारी स्कूल आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन, व विद्यालय के आशापुरी  खेल मैदान  में भी एक तरफ अवैध रुप से  अतिक्रमणकारीयो ने कब्जा कर दिया और अब हद तो तब होती है  कि सरकारी स्कूल भुमि  मे शराब का अवैध रुप से ठेका चलता है  जिससे शराबी विद्यालय परिचर व आस पास मे शराब की कांच की बोलते व कचरे से  विद्यालय मे आने जाने वाले छात्र-
छात्राओं को भी परेशानी का शिकार होना पडता है  ।
सामाजीक कार्यकर्ता पीरसिंह ने सरपंच, ग्राम सेवक पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व  सम्पर्क पोर्टल सहीत सभी सरकारी अधिकारीयों को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही होने पर न्यायालय में जनहित याचीका दायर की है।  जिससे मोदरान गाव के खचरा नम्बर  690/691 व 867 पर कई   अतिक्रमणकारीयो ने कब्जा कर पक्का निर्माण व ग्राम पंचायत द्वारा अवैध पट्टे आवंटन भी कर दिया।
और  अब  जनहित याचीका  मे प्राम्भरिक जांच में  राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीपती प्रदीप नन्द्राजोग व रामचन्द्रसिंह झाला की खंडपिठ ने जिला कलेक्टर जालोर, सम्भागीय आयुक्त जोधपुर, उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा, विकास अधिकारी जसवंतपुरा, पटवारी मोदरान, ग्राम सेवक मोदरान, व सरपंच ग्राम पंचायत मोदरान को माननीय न्यायालय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर छ:सप्ताह मे जबाव तलब किया है।

मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जो भी सरकार  हमे आदेश देगी उसकी पालना करने को हम तैयार है  वही  मेरे कार्यकाल मे हमने किसी को अवैध पट्टे जारी नही किया है जो पुर्व मे किसी ने पट्टे  जारी किया है तो कानुनी कार्यवाही होनी चाहीए ।

गिरधारीसिंह राजपुरोहित
    सरपंच
ग्राम पंचायत
  मोदरान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ