Ticker

6/recent/ticker-posts

नरपुरा मे एक शाम खेतलाजी के नाम पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन आज

नरपुरा मे एक शाम खेतलाजी के नाम पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन मगलवार को।

मोदरान से
जगमालसिंह राजपुरोहित
27/11/2017

जालोर जिले के देवनगरी गांव नरपुरा मे भक्तराज धनराज प्रजापत के सांऩिध्य मे श्री भैरव मित्र मंडल व नरपुरा के ग्रामवासीयों की ओर से मंगलवार को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन करणी माताजी मंदिर प्रांगण  मे श्री सोनाणा खेतलाजी के मंदिर पर एक शाम श्री चमत्कारी  सोनाणा खेतलाजी भैरुजी के नाम विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम और महाप्रसादी का भी मगलवार को रखा गया है जिसमे सुप्रसि्द्ध भजन गायक प्रकाश माली एंड पार्टी द्वारा किया जायेगा।
भैरव मित्र मंडल व नरपुरा के ग्रामवासीयों ने सभी को भजन संध्या मे आकर लाभ लेने का आग्रह किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ