Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिवीर का आयोजन

मोदरान मे समाजोपयोगी उत्पादक कार्य  शिविर का शुभारंभ

मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहीत
6/11/2017
कस्बे के श्री आशापुरी माताजी मंदिर के निकटवर्ती आदर्श राजकिय उच्च माद्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पर समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एंव समाज सेवा का पांच दिवसीय  शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह चारण के सानिध्य मे  किया गया ।
   इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को को शिविर सम्बन्धीत निर्देश जारी कर प्रवीणसिंह शारीरिक शिक्षक द्वारा अलग दलों के रुप मे कार्य आवंटन किया गया ।
पांच दिवसीय शिवीर मे समाज सेवा स्वच्छता के कार्य किए किए जाएगे। शिविर  प्रभारी ने बताया  इन पांच दिवसीय कार्यक्रम मे निष्ठापूर्ण कार्य सम्पन्न करने का संदेश दिया  ताकी कार्यक्रम मे पूर्ण सहभागिता का संदेश दिया ताकि कार्यक्रम के अन्तगर्त चार दल ड्रा. अब्दुल कलॉम दल, रानी लक्ष्मी बाई दल ,  महाराणा प्रताप दल, व  भगतसिंह दल मे विभाजित कर कार्य को सम्पादित किया जाएगा।
कार्यक्रम मे कक्षा 6 से 8 तक तीन दिवसीय  एंव कक्षा 9व 10 के पांच दिवसीय एंव  कक्षा अग्यारहा व बारहवी को भी इस शिविर मे सहयोग के लिए सम्मलित किया गया है वही आज सभी छात्र छात्राओं ने पुरे विद्यालय  परिचर मे  साफ-सफाई श्रमदान का कार्य किया गया वही कल श्री आशापुरी माताजी खेल मैदान पर सफाई व श्रमदान का कार्य का  आयोजन किया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ