मोदरान के सरकारी विद्यालय का कला वर्ग का परिणाम 93:10% रहा,
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन का सिनीयर सैंकडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 93.10 % रहा
जिसमे 58 छात्र-छात्राओ मे से प्रथम श्रैणी 34,द्वितीय श्रेणी 18, तुतीय श्रेणी 01, सप्लीमेंटी 04 विर्धार्थी रहे।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान माधमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग मे मोदरान से रमेश कुमार पुत्र कवराराम कक्षा बाहरवी कला वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर 81 % प्राप्त किया
इसी प्रकार
जितेन्द्र सिंह पुत्र बलवंतसिंह राठौड दुसरे स्थान पर 79.60%
व लीलाराम पुत्र मेसाराम तिसरा स्थान के साथ 79.40%
भवानी सिंह पुत्र भीमसिंह चौथे स्थान 78:60% पर
वही पांचवें स्थान पर नयन ज्योति पुत्री जगमालसिंह राजपूरोहित 76:60% प्राप्त किया
छ्ठ्ठे स्थान पर सीमा विश्नोई पुत्री बाबुलाल ने 74:60%
सातवे पर जवानसिंह राजपुत, रतनसिंह राजपुरोहित व अनिताकुमारी मेघवाल ने 72:60 % अंक प्राप्त कर बाजी मार लिया
विद्यालय के छात्र छात्रों ने बताया कि हमारे विद्यालय मे अच्छे नतीजे के मुख्य देन हमारे गुरुजन प्रधानाचार्य सुमन बागरा, व्याख्याता जितेंद्र सिंह चारण, लाखसिंह, पहाडसिंह, प्रवीण सिंह, ज्योति जोया, मंजु मुंडेल व मनीषा मीना की अथक मेहनत से परिणाम अच्छा रहा।
वही विद्यालय मे कक्षा एक से 9 व 11 व 12 का परीक्षा परिणाम 100% ऱहा।
0 टिप्पणियाँ