मोदरान पुलिस की बडी कारवाई
अवैध रुप से ले जा रहे 390 किलो डोडा चुरा किया जब्त
मोदरान न्यूज ,(जालोर)
जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालोर जिले मे इन दिनो पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सक्रिय हो गया है इसी दौरान आज सुबह मोदरान -सैरणा सडक मार्ग पर अवैध रुप से स्कारपियो गाडी नम्बर आरजे 27युसी 0515 मे ले जा रहे डोडा चुरा से भरी गाडी को पकडा है जिसमे 390 किलो डोडा चुरा जब्त किया जिसकी कीमत लगभग बीस लाख रुपये है
रामसीन थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया मुखबीर की सुचना पर मोदरान चौकी प्रभारी चुन्ना राम देसाई को अवगत करवाया तब चौकी प्रभारी व कास्टेबल गणपतसिंह, मल्लाराम, सत्यविर सिंह व सिताराम ने मोदरान स्टेशन के पास पैट्रोल पम्प सैरणा नाले के पास. नाकाबंदी कर ईस कार्यवाही को अंजाम दिया वही कारवाई के दौरान स्कारपियो सवार गाडी छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
0 टिप्पणियाँ