नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान मे बैठक में दी शुभशक्ति योजना की जानकारी
भीनमाल/जालोर
जगमालसिंह राजपूरोहित
नेहरू युवा केंद्र जालोर के तत्वाधान में भीनमाल ब्लॉक के राष्ट्रीय यूवा स्वयंसेवक भरत भाटी की मौजूदगी में भीनमाल में आयोजित बैठक के दौरान शुभशक्ति योजना की जानकारी दी गई । बैठक को संबोधित करते हुए भरत भाटी ने बताया कि सरकार द्वारा जिनके श्रमिक कार्ड बने हुए हैं उनको विभिन्न प्रकार की योजना के माध्यम से फायदा दिया जा रहा हैं । जिसमें से एक योजना शुभशक्ति भी हैं, जिसमें परिवार में अगर कोई लड़की 8 वी पास हो, उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो और वह अविवाहित हो तो सरकार उसे शुभशक्ति योजना के माध्यम से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती हैं । मंडल अध्यक्ष ओखाराम बोस ने शुभशक्ति योजना के फॉर्म की विस्तृत जानकारी दी । मंडल सचिव लाखाराम ने इस योजना को गावो में अधिकतर लोगों तक पहुँचाने की शपथ भी दिलवाई । कार्यक्रम का संचालन तरुण जोशी ने किया । इस मौके पर ईस्माइल खान, ज्योति त्रिवेदी, सुरेशकुमार आदि मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ