Ticker

6/recent/ticker-posts

बहादुर आरपीएफ सिफाही ने महिला की जान कैसे बचाई देखे ये पुरी खबर लिंक पर करे क्लिक

आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में बच्चों के साथ सवार होने का प्रयास में गिरी महिला व बच्चों की जान बचाई।
 

मोदरान न्यूज

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार रविवार को सुबह लगभग 9.30 बजे गाड़ी संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी में एक महिला ने अपने पांच महिने तथा आठ साल के दो बच्चों के साथ मेड़तारोड स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया। इस प्रयास में वह गिर गई तथा ट्रेन के दरवाजे का हैंडिल पकड़ कर घसीटने लगी। दोनों बच्चे भी प्लेटफार्म पर गिर गए। यह देखकर आरपीएफ के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा सजगता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन से उतर गए तथा तत्परता से महिला को चलती ट्रेन से दूर खींचा। मुकेश ने ट्रेन के गार्ड को वाकी टॉकी पर संदेश देकर ट्रेन को रुकवाया। महिला व बच्चों को ट्रेन में जोधपुर लाया गया जहां महिला को घुटने में लगी चोट के इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया। महिला व बच्चे सुरक्षित व कुशल है। हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार घटना के दौरा डी-3 कोच में एस्कॉर्ट कर रहे थे। मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा व रेलवे प्रशासन ने हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा के इस सजगता व तत्परता पूर्ण कार्य की प्रशंसा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ