बेंगलोर में मेजर जनरल राजपुरोहित पुनायता का विदाई समारोह
मोदरान न्यूज
बैग्लोर से दिनेश हिराणी की रिपोर्ट के अनुसार
कल बेंगलोर में रामदेव भक्त मण्डल ने सभी समाज बन्धुओं ने मेजर जनरल श्री नरपतसिंह राजपुरोहित पुनायता का विदाई समारोह बहुत ही सुन्दर समारोह का आयोजन रखा और उनके बेंगलोर के दो साल का कार्यकाल की सेवाएं की सभी समाज बन्धुओं ने तह दिल से खुब प्रसंशा की और उंहे विदाई दिया ।
राजपुरोहित समाज को श्री नरपतसिंह राजपुरोहित पर गर्व है ।
इस मौके पर मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा मुझे खुशी है कि मैं राजस्थान के पाली जिले के पास पुनायता गांव से हुँ
साथ ही उन्होंने कहा कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है और ऱाजपुरोहित समाज मे युवा अगर कुछ मेहनत करें तो कोई कुछ भी मुश्किल कार्य नही है और उन्होनें ने युवाओं को भारीय सेना में आने का आव्हान किया ।
0 टिप्पणियाँ