गावो मे पंद्रह दिनो से पीने के लिए पानी नसीब नही , ग्रामीण परेशान
मोदरान से जगमाल सिंह राजपूरोहित की रिपोर्ट
मोदरान ग्राम पंचायत के मोदरां की ढाणी गांव मे पिछले पंद्रह दिनो से पीने के लिये पानी नही आने से ग्रामीणों सहीत मवेशीयों को भी भारी परेशानी हो रही है लेकिन जलदाय विभाग के लुर फिलडर के कर्मचारी की मनमानी से आम ग्रामीण व पशुओं को पानी नही मिलने से परेशान होना पड रहा है
वही गांव के लोग पंद्रह दिनो से नहाने व पीने को पानी नसीब न होने पर जलदाय विभाग व जिला प्रशासन से तुरंत पानी सप्लाई करवाने की मांग किया है
ईसी प्रकार मोदरान गांव व मोदरान रेलवे स्टेशन पर भी सात से दिन मे एक बार पानी सप्लाई होता है जबकी रानीवीडा काबा फिल्डर पर फालतु पानी बरबाद हो रहा है जबकी ग्रामीणो को पानी नियमित पानी सप्लाई नही होने से टेकंरो व दुर दराज़ से पानी लाना पडता है
इस सम्बन्ध मे जलदाय विभाग के सहायक अभीयंता से सम्पर्क किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
ग्रामीणों ने पीने के पानी की मोदरान स्टेशन, मोदरान गांव व मोदरान की ढाणी मे नियमित मांग किया है ।
1 टिप्पणियाँ
कारवाही करो
जवाब देंहटाएं