ट्रेन के चपेट में आने से एक की मौत
मोदरान न्यूज
23,अक्टुम्बर 2018
जोधपुर मंडल के मोदरान रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात्री प्लेटफार्म पर
जोधपुर से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन नम्बर 22483 ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार जोधपुर से गांधीधाम जा रही ट्रेन मोदरान आने के बाद पर एक साधु महात्मा ट्रेन मे चढते समय प्लेटफार्म का लेवल नीचे होने की वजह से ट्रेन से गीरने पर नीचे आने से मौत हो गई।
प्रथमतहा यही जानकारी सामने आ रही है स्टेशन मास्टर ने राजकीय रेलवे पुलिस को सुचना दे दिया है वो सुबह मौके पर आने पर मामले की जाच की जायेगी। यात्रीओ द्वारा बताया गया है ये व्यक्ति ट्रेन में बैठा था और चाय लेने के लिए प्लेटफार्म पर ऊतरा था और चाय पीने के बाद ट्रेन मे चढते समय प्लेटफार्म से पैर फिसलने की वजह से ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गई है ।
0 टिप्पणियाँ