Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुरोहित ने किया भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के कई गावो का दौरा, भारी जन समर्थन

ज्यो ज्यो चुनाव निकट आ रहे है त्यु त्युं सभी पार्टियों के प्रत्याशी दौड़ रहे है चुनावी रण में

जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट 

भीनमाल  विधानसभा क्षेत्र मे युं तो 11 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन इस बार  कड़ा संघर्ष तीन पार्टियों के मध्य नजर आ रहा हैं, भाजपा के  विधायक  पुराराम चौधरी, कांग्रेस से समरजीतसिंह ओर तीसरा प्रत्याशी  निर्दलीय  से रमेश पुरोहित  जो भाजपा से थे  लेकिन भाजपा द्वारा टिकट नही देने पर अब निर्दलीय के रुप से चुनावी रण में ताल ठोकी हैं,

आपको बतादे कि अबकी बार भीनमाल  से जितनी भाजपा ओर कांग्रेस के बीच टक्कर नही हैं उतनी कांग्रेस   ओर निर्दलीय प्रत्याशी के बीच जोरदार घमाशान चल रहा हैं,
लेकिन बात करे कि किस प्रत्याशी पर सजेगा विधानसभा की कुर्सी का ताज तब स्पष्ट झलक पड़ता है कि  पिछले 30 साल का कार्यकाल मे  भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार ने  भीनमाल विधानसभा क्षेत्र नाम मात्र का विकास कार्य करने के कारण ईस बार  नया चेहरा लाने का  जनता के दिल को छु गया हैं, और वो अब  निर्दलीय  प्रत्याशी के रुप मे  रमेश पुरोहित  का  नया चेहरा  जनता के बीच आ सकता हैं
निर्दलीय  प्रत्याशी  रमेश पुरोहीत ने आज मोदरान गाव,  बिठन, आजबर, बुगांव, रोलर, सोमता, जोडवाडा, तवाव, रोटा, लुर,  सहित दर्जनों गांवो का दौरा करके ट्रैक्टर चलाता किसान के निशान   पर बटन दबाकर भारी मतो से जितवाने के लिए ग्रामीणों से हाथ जोड़कर अपील की 
रमेश पुरोहित मेडा  ने सभी गावो की कई मुलभुत सुविधा को बेहतरीन करने का वादा किया ,
पुरोहित का ग्रामीणो ने जगह जगह पर फुल माला पहनाकर ढोल  बजाकर जबरदस्त स्वागत किया गयाl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ