नेहरू युवा केंद्र संगठन स्थापना दिवस एवम बाल दिवस पर जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम आयोजित
जालोर
भरत भाटी
जालोर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में बुधवार को घेवरचंद प्रजापति के सानिध्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन स्थापना दिवस व बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें प्रजापति ने स्थापना दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला व बताया कि आज के दिन पूरे जिलेभर में कार्यक्रताओं के द्वारा स्थापना दिवस व बाल दिवस पर भाषण, निबंध, कविता व नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर तेजाराम ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
*भीनमाल*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र जालोर के तत्वावधान में भीनमाल ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरत भाटी के सानिध्य में नेहरू युवा केंद्र संगठन दिवस व बाल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया । भरत भाटी ने नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी । टीकमाराम ने बताया कि इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चो को पुरुस्कार भी दिया गया ।
मंडल अध्यक्ष देराम भाटी ने नेहरू की जीवनी से अवगत करवाया व बताया कि नेहरू जी बच्चों से अत्यधिक प्यार करते थे इसलिए इनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । सुरेशकुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाता हैं, जो समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का मौका भी देता हैं । इस मौके पर लक्ष्मण, अशोककुमार, हिमताराम, जीताराम, ओखाराम, कैलाशकुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।
*मोरसीम*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से पातानीया की ढाणी नई मोरसीम में नेहरू युवा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम ग्रामीण युवा मंडल मोरसीम व स्थानीय युवा साथियों के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रमेश राजपुरोहित ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में योजनाओ कीे विस्तृत जानकारी दी । मण्डल अध्यक्ष दिनेश राजपुरोहित ने युवाओं को बाल दिवस के बारे बताया व जागरूक रहकर मतदान करने का आह्वान किया । इस मौके पर अर्जुन माली, जगमाल,चेतन , मुकेश, हरसन मौजुद थे ।
*देलदरी*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार वह नेहरू युवा केंद्र जालौर के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अरविन्द कुमार की मौजूदगी में देलदरी गांव के निजी विद्यालय में बाल दिवस व नेहरू युवा संगठन स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत चार्ट व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन की गया जिसमें अलग अलग प्रकार के चित्र बनाये।तथा युवा स्वयं सेवक अरविन्द कुमार ने भारत के प्रधान मंत्री नेहरूजी की जीवनी पर प्रकाश डाला व नेहरू युवा संगठन की भी जानकारी दी।तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रधान भेरूसिंह ने भी अपने विचार प्रकट किये व कहा कि नेहरूजी को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।इसलिये नेहरूजी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।तथा कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया।इस मौके पर ओमजी डाँगी, वंदना चौहान,रविंद्र मालवीय,ललित प्रजापत व कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
*मोदरान*
नेहरू युवा केन्द्र जालौर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार नेहरू युवा मण्डल मोदरान के सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवंतपुरा ब्लाॅक के स्वयं सेवक रमेश कुमार डांगी ने की । डांगी ने बताया कि बच्चों को खेल सामग्री एवं पाठ्य सामग्री बांटी गई । इस मौके पर उत्तम डांगी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए । इस दौरान मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार गणपत कुमार कुमार अन्य लोग भी मौजूद थे।
*चरली/आहोर*
नेहरू युवा केंद्र संगठन स्थापना दिवस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार वह नेहरू युवा केंद्र जालौर के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ललित कुमार की मौजूदगी में चरली गांव के निजी विद्यालय में बाल दिवस व नेहरू युवा संगठन स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत चार्ट व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन की गया जिसमें अलग अलग प्रकार के चित्र बनाये।तथा युवा स्वयं सेवक ललित कुमार ने भारत के प्रधान मंत्री नेहरूजी की जीवनी पर प्रकाश डाला व नेहरू युवा संगठन की भी जानकारी दी।तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रधान राजुसिंग बालोत ने भी अपने विचार प्रकट किये व कहा कि नेहरूजी को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।इसलिये नेहरूजी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।तथा कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया।इस मौके पर जगदीस दास मांगीलाल गोविन्द धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ