Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे नसबंदी शिवीर का आयोजन हुआ

मोदरान मे नसबंदी शिविर का आयोजीत

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट

स्थानीय फाऊदेवी त्रिलोकचंद रतपुरा वोरा आदर्श पी एच सी मे गुरुवार को परिवार नियोजन (एफआरएचएसआई) FRHSI  के तहत् नसबंदी शिविर आयोजीत किया गया
शिविर फाउंडेशन आफ रिपब्लिकटेव हेल्थ सर्विस इंडिया के द्वारा नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 16 महिलाओ के नसबंदी आपरेशन किये गये शिविर मे ड्राक्टर हरी नारायण शर्मा एम एन जोगेश हरी, ओए मगन लाल, हेल्पर रत्तनसिंह एफडिएससी नरेंद्र कुमार व काजल खॉन ने अपनी सेवाए दिया
इस मौके पर पीएससी स्टाफ मे मनोहर सिंह जेतावत, चम्पालाल, उमा पी, जोशना, चीरींजीव लाल, नरेंद्र व पेटाराम सहीत कई जन मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ