मोदरान मे चिकीत्सालय का किया निरीक्षण, चिकित्सक लगवाने की मांग
मोदरान न्यूज
स्थानीय फाऊबाई त्रिलोकचंदजी रतनपुरा बोहरा आदर्श उप स्वास्थ्य केंद्र मे ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी जसवंतपुरा दिलीपसिंह ने एक शिकायत को लेकर गुरुवार को चिकीत्सालय का निरीक्षण किया गया ।
जिसमे शिकायतकर्ता भवाराम देवासी की जांच कर चिकीत्सालय मे कार्यरत कर्मचारीयो को मरीजो के साथ सही तौर तरीके से बर्ताव करने के लिए पाबंद किया गया ।
आप को ज्ञात रहे कि भावाराम देवासी ने गत दिनो सम्पर्क पोर्टल मे शिकायत दर्ज कर बताया गया कि मेरे घर पर कल्लु देवी सुमेरा राम जोगी की पत्नी को लकडी काटते समय कुल्हाडी लग जाने से पैर को गहरा घाव लग जाने से खुन बहने लगा तब उसने इस चिकीत्सालय मे इलाज के लिए लेकर आया तो चिकीत्सालय मे हमेशा की तरह उस दिन मे चिकित्सक अनुपस्थित होने पर कम्पाउटरों ने मरहम पट्टी व इंजेक्शन लगा कर घाव गहरा होने व खुन नही रुकने की वजह से आगे भीनमाल रेफर कर दिया था ।
ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी जसवंतपुरा दिलीप सिंह ने मेडीकल, टीकाकरण लैबर रुम, महिला पुरुष वार्ड सहीत पुरे चिकीत्सालय का निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी मे मौसमी बीमारीयो से लोगो बहुत परेशानी होती है यहा पर लम्ब समय से चिकित्सक छुट्टी पर रहने से चिकित्सा करवाने के लिए जोला साफ डाक्टरो व कम्पाउटरो से ईलाज करवाना पडता है
ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी दिलीपसिंह ने जल्द से जल्द मोदरान मे नियमित चिकित्सक लगाने के लिए उच्च अधिकारीयों से बात कर चिकित्सक लगाया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ