मोदरान में उत्साहपूर्वक मनाया 70 वाँ गणतंत्र दिवस
January 26, 2019
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान: नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अचलों मे 70 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बडे उत्साह एवं उमँग के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी सँस्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह श्री आशापुरी आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित के मुख्य अतिथि एवं मालम सिंह राठौड़ की विशिष्ट अतिथि के सान्धित्य मे मनाया गया।
जहां मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित व संस्था प्रधान जीतेंद्र सिंह चारण ने समारोह मे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर सरपंच श्री राजपुरोहित ने अपने सम्बोधन मे देश के शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रीय भाव अपना ने का आव्हान करते हुए बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी दी ।
वही
इस अवसर पर मोदरान क्षैत्र सहीत बासडा धनजी, सैरणा, धाणसा, नरपुरा, भीमपुरा, खेडा, बोरटा, भीमपुरा, मडगाव व रानीवाडा-काबा गाव सहीत आस पास के सभी गावो के विभिन्न विद्यालय के नन्ने-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया,
वही समारोह मे विभिन्न विद्यालयो के बालक-बालिकाओं ने आकर्षण सास्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्रों व भामाशाहो को सरपंच राजपुरोहित व संस्था प्रधान जितेन्द्र सिंह चारण ने सम्मानित किया।
*मुख्य आकर्षक*
मोदरान के विद्यालय मे समारोह का मुख्य आकर्षक स्थानीय विद्यालय की छात्रा अनीता और डिम्पल द्वारा “नमो नम: ” पर बहुत ही सराहनीय नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल मोह लिया वही पिंक मॉडल स्कूल की छात्रा कृष्णा एंड पार्टी “हिचकी” नामक गॉयन व नुत्य कर सबको गद्दगद कर दिया वही काली काली बदरी पर छात्र संजय प्रजापत ने शानदार प्रदर्शन किया
ईस समारोह में कई भामाशाहो को माला पहना कर समानित किया गया।
वही ईसी प्रकार बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन व न्यू मॉडर्न स्कुल मोदरान स्टेशन पर भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया वहां भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया व मुख्य समारोह राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन मे मनाया गया।
क्षैत्र के सैरणा, धानसा, बासडाधनजी, लुर, जोडवाडा, तवाव, भीमपुरा, खेडा, बोरटा, नरपुरा, रानीवाडा-काबा व मडगाव सहित आस पास के सभी ग्रामीण इलाकों मे भी 70 गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह एवं उमग के साथ मनाए जाने के समाचार है।
0 टिप्पणियाँ