अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने पर शहर में खुशी की लहर
ग्रामीण युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया उत्तम काबावत का भव्य स्वागत
भीनमाल/जालोर-
🖋भरत भाटी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र जालोर के ग्रामीण युवा मंडलो के कार्यकर्ताओं ने भरत भाटी के सानिध्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तम काबावत का गृहस्थान भीनमाल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया ।
भीनमाल ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरत कुमार भाटी ने बताया कि नेपाल के महेन्द्र नगर में हाल ही में आयोजित हुए दक्षिण एशियाई खेल में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तम मेघवाल ने 400 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीतकर जालोर ज़िले सहित देश का नाम रोशन किया हैं, साथ ही इससे पहले भी उत्तम काबावत नेहरू युवा केंद्र जालोर द्वारा आयोजित खेलकूद मैराथन में भीनमाल ब्लॉक व जालोर जिला स्तर पर भी कई बार प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं, साथ ही भाटी ने माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी । मंडल अध्यक्ष देरामाराम ने बताया की उत्तम मेघवाल एक साधारण किसान परिवार से निकल कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भीनमाल सहित देश का नाम रोशन किया है जो हम सबके लिए गर्व की बात हैं । इस अवसर पर टीकमाराम भाटी, लक्ष्मणराम, प्रकाश सैन, महबूब खान, मेघाराम, भागीरथ, मोनू भाई, राहुल वैष्णव, जीताराम, सुरेशकुमार, अजाराम, दिनेश कुमार पारंगी, प्रकाश रांगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ