मोदरान मे सरपंच व पुलिस दल ने अतिक्रमण हटाये, बडे बडे अतिक्रमणो पर कोई कार्यवाही नही
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
जसवंतपुरा पंचायत समिति के मोदरान ग्राम पंचायत के मोदरान स्टेशन पर सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच, पुलिस दल द्वारा बार बार चेतावनी देने पर अतिक्रमण नही हटाने पर आज कारवाई कर अतिक्रमण हटाये गया आपको ज्ञात रहे कि मोदरान गाव मे आशापुरी माताजी मंदिर से लेकर सैरणा रोड पर कइ भुमाफिया व मकान मालीको ने रोड के दोनो और पक्के निर्माण कर कब्जे किये गये वही बड़े बडे दुकानदारों को छोड़कर दो टाईम की रोजी रोटी का जुगाड करने वाले फल, सब्जी वाले हाथ लोरी वालो पर ही पंचायत की गाजगिरि मगर पंचायत द्वारा रोड के ऊपर बन रही कई बिल्डिंग पर नजर नही जा रही है रोड पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण करने वालो को खुद ग्रामसेवक व सरपंच ने एनओसी दी हुई है इस पर आज पंचायत के कई सदस्यों द्वारा आपत्ति भी की गई रोड पर हो रहे पक्के निर्माण व अतिक्रमणो को ग्राम पंचायत नही हटा रही है
ग्रामीणो को कहना है जो सडक पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमणो को बढा रहे है उनसे ग्राम पंचायत ले देकर एनओसी दि गई है जबकी नियमानुसार रोड से 10से 25 फुट दुर नवीन निर्माण होने चाहीए वही छोटे छोटे व्यापारीयों को ग्राम पंचायत परेशान कर रही है
0 टिप्पणियाँ