मोदरान मे चाय वाले से अफीम का दुध, व डोडा पोस्ट बरामद
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान पुलिस चौकी के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे रामसीन पुलिस ने एक चाय की होटल से एक व्यक्ति के पास से 1 किलो 720 ग्राम अफीम का दुध व 1 किलो 660 ग्राम शक्कर मिश्रीत मिलावटी अफीम व 8 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद कर उस व्यक्ति को गिरफतार किया गया है
आपको ज्ञात रहे कि मोदरान मे कई होटलो व ढाबो मे अफीम, डोडा पोस्ट व शराब की अवैध रुप से नियमित बिक्री होती है लेकिन कई सालो बाद पुलिस ने ऐसी कार्यवाही कि है जबकी मोदरान कइ जगह अवैध शराब के ठेके व अफीम के व्यवसाय हो रहे है लेकिन प्रशासन हर बार नाकाम रहती है
पुलिस अधिक्षक केसरसिंह शेखावत के निर्देशानुसार रामसीन पुलिस थाना प्रभारी भरत रावत व प्रेम सिंह राठौड के नेतुत्व मे मोदरान स्टेशन पर एक चाय की होटल पर अफीम बेचने की जानकारी की मुखबिर पर दबीश दी जिसमे होटल संचालक भागीरथ राम पुत्र चेनाराम विश्नोई निवासी मीरपुर पुलिस थाना करडा को कल शक्कर मिश्रित 1 किलो 660ग्राम मिलावटी अफीम, अफीम का दुध 1 किलो 720 ग्राम व डोडा पोस्त 8 किलो 500 ग्राम के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया
0 टिप्पणियाँ