*थारे एक वोट सु बनेली सोखी सरकार*-भाटी
*ग्रामीण युवा मंडल के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता के लिए भरे संकल्प पत्र*
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
भीनमाल/जालोर- निकटवर्ती नरता गांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र जालोर के निर्देशानुसार भीनमाल ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरत भाटी की मौजूदगी में ग्रामीण युवा मंडल नरता- कुशलापुरा के युवाओं ने मतदाता जागरूकता के लिए संकल्प पत्र भरकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ ली । युवाओं को संबोधित करते हुए भरत भाटी ने कहा कि आपके एक वोट से अच्छी सरकार बनेंगी इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में लोग शत प्रतिशत मतदान करें, इसके लिए युवा अपने घर, परिवार, संबधियों सहित आस- पड़ौस के असहाय लोगों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने में मदद करे और इस दौरान युवाओं ने अभिभावकों को जागरूक करने लिए मतदाता जागरूकता का संकल्प पत्र भी भरा । ग्रामीण किरणकुमार एवं निरमाकुमारी ने बताया कि इस दौरान युवाओं ने निष्पक्ष तरीके से मत का प्रयोग करने की शपथ भी ली । मंडल अध्यक्ष सुरेशकुमार ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी दी । इस मौके पर अध्यापक सुल्तान खान, राजेशकुमार, फौजाराम सिद्धावत, सुरेशकुमार, भरत भाटी, सहित ग्रामीण किरणकुमार, वालाराम, महेंद्रकुमार, जीतालाल, जोखमकुमारी, नेमाराम, नाथाराम, आरिफ़, अंजली, निरमा, गुलिया, संतोष, अमरी, करुणा, सौरम आदि मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ