मोदरान में भाजपा प्रत्याशी देवजी भाई ने किया जनसंपर्क
मोदरान न्यूज
लोकसभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशी भी पूरा दमखम लगा रहे हैं जालौर सिरोही लोकसभा के कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख के पार्टियों प्रत्याशी आज मोदरान व आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के दौरे पर अपने पक्ष में समर्थन व वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं ।
दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं जगह जगह नुक्कड़ पर जन सभा कर जनसंपर्क कर रहे हैं दोनों प्रत्याशियों का प्रचार जोर शोर से चल रहा है दोनों पार्टियों द्वारा जालौर सिरोही की जनता को लोक लुभाने वादे करने का प्रयास किया जा रहा है
विभिन्न गांवों का दौरा कर चुनाव जनसंपर्क कर सभाएं कर रहे हैं इस दौरान दोनों प्रत्याशी मोदरान क्षेत्र के कई गांव के ईद गिर्द चुनावी सभाएं कर वोट देने की अपील कर रहे हैं वही क्षेत्र में हो रही जन समस्याओं को आगामी चुनावों में निपटाने के का वादे कर रहे हैं
इस मौके पर सांसद देवजी एम पटेल उप जिला प्रमुख गिरधर कवर, मोदरान सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी पीर सिंह राजपुरोहित मां आशापुरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राठौड उपाध्यक्ष जगमाल सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष भोप सिंह सोढा पूर्व सरपंच भंवर सिंह सोढा भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित भीनमाल नगर पालिका चेयरमैन सावलाराम देवासी वह समस्त पत्रकार बंधु व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ