Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉन्च हुआ Lenovo का 100MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन

लॉन्च हुआ Lenovo का 100MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन

व्यापर - व्यवसाय

चाइनीज टेक ब्रांड Lenovo ने एक बार फिर से धांसू स्मार्टफोन के साथ अपना कदम रख दिया है। जी हां हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया था।

इस स्मार्टफोन को चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को लेकर लगातार जानकारी आ रही है, लेकिन एक ऐसी जानकारी सामने आई है Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करेगा।


स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप स लैस हो सकता है। फ्रंट की अगर बात करें तो डिवाइस में मौजूद नॉच की डिजाइन का अभी पता नहीं चल सका है। फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश दी गई है। रियर पैनल ग्लास से बना है।

अभी तक आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में सिंगल 48MP का सेंसर मौजूद हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस हो सकता है। स्मार्टफोन हाइपर विजन कैमरा फीचर भी इस फ़ोन में दिया जा सकता है जिससे 100MP तक की तस्वीरें ली जा सकेंगी। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन की कीमत RMB 3,000 करीब 31,000 रुपये तक हो सकती है।U


मित्रों, मोदरान  न्यूज की सभी नई खबरें तत्काल पाने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दवाऐं या नीचे लाल घंटी बजाऐं अथवा ALLOW पर क्लिक करें. यह पूरी तरह मुफ्त सेवा है. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ