मोदरान में नव निर्मित मंदिर में बिराजे रोकडिया हनुमानजी
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार
मोदरान न्यूज ।
इस अवसर पर भोजन प्रसादी, रात्री जागरण सहीत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजीत किये गये। जिसमें मोदरान स्टेशनवासी सहीत आसपास के कइ गाँवो के ग्रामीणों ने भाग लिया गया ।
भजन संध्या का आयोजन
शुक्रवार को नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रात्री में एक शाम रोकडिया हनुमानजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायका आशा वैष्णव एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती देकर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया भजन संध्या की शुरूआत आशा वैष्णव ने गणपती वंदना से की । इसके बाद मै तो मनावा मारी आशापुरी माँ ने.... बजरंग बालाजी, आवो ने पधारो मारा खेतेश्वर दाता, आज मारा भोले बाबा भोंग पीदी रे... सहीत कई एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती देकर देर रात तक श्रोताओ को बांधे रखा। वही मंदिर में शनीवार को नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह श्री रोकडिया हनुमानजी मंदिर की प्रतिमा के मंहत श्री सत्यानंदजी महाराज रवीधाम गुजरात के सांनिध्य में विराजमान किया वही यजमानों ने हवन कुंड में आहूतियां दी ।
मंदिर प्रागंण में फले चुंदडी बंदोला के तहत समस्त ग्रामीणों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। वही राम हनुमान धर्मशाला का भी लोकापर्ण महंत श्री 1008 सत्यानंदजी महाराज रवीधाम गुजरात के कर कमलो द्वारा भामाशाह मेतीदेवी रतनपुरा वोहरा परिवार के हाथें से किया गया
1 टिप्पणियाँ
Jay shree majisa ri
जवाब देंहटाएंJay Rokdiya Hanuman ji ri