Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में नव निर्मित मंदिर में बिराजे रोकडिया हनुमानजी



मोदरान में  नव निर्मित मंदिर में बिराजे  रोकडिया हनुमानजी 

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार 

मोदरान न्यूज ।
जालोर जिले के मोदरान कस्बे में स्थित  श्री रोकडिया हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज जल यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर आज  शुभ  अभीजित मुहर्त में नव निर्मित मंदिर में रविधाम गुजरात के महंत श्री सत्यानंदजी महाराज  के  सांनिध्य में  प्रतिमा को वैदिक मंत्रौ के साथ विराजमान किया गया । 

 इस अवसर पर भोजन प्रसादी, रात्री जागरण सहीत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजीत किये गये। जिसमें  मोदरान स्टेशनवासी सहीत आसपास के कइ गाँवो के ग्रामीणों ने भाग लिया गया ।



भजन संध्या का आयोजन
 शुक्रवार  को नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रात्री में एक शाम रोकडिया हनुमानजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायका आशा वैष्णव एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती देकर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया भजन संध्या की शुरूआत आशा वैष्णव ने गणपती वंदना से की । इसके बाद मै तो मनावा मारी आशापुरी माँ ने.... बजरंग बालाजी, आवो ने पधारो मारा खेतेश्वर दाता, आज मारा भोले बाबा भोंग पीदी रे... सहीत कई एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती देकर देर रात तक श्रोताओ को बांधे रखा। वही मंदिर में शनीवार को नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह श्री रोकडिया हनुमानजी मंदिर की प्रतिमा के मंहत श्री सत्यानंदजी महाराज रवीधाम गुजरात के सांनिध्य में विराजमान किया वही यजमानों ने हवन कुंड में आहूतियां दी ।
मंदिर प्रागंण  में फले चुंदडी  बंदोला के तहत  समस्त ग्रामीणों ने  भोजन प्रसादी का लाभ लिया। वही राम हनुमान धर्मशाला  का भी लोकापर्ण महंत श्री 1008 सत्यानंदजी महाराज रवीधाम गुजरात के कर कमलो द्वारा  भामाशाह मेतीदेवी रतनपुरा वोहरा  परिवार के हाथें से  किया गया

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ