मोदरान गाँव में राधा-कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया पहला वार्षिकोत्सव
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान गाँव में आज ठाकुरजी राधा-कृष्ण मंदिर में पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार मोदरान गाँव में राजपुरोहितों के चौहटे पर स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरजी मंदिर का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर में आज राधा-कृष्ण की मुर्ति को मनमोहक सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।
वही मगलवार को रात्री में निता नॉयक व अन्य कलाकारों ने अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार सुबह 10 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई व उसके बाद मंदिर परिचर में अगले साल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के चढावों की बोली लगाई गई और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त राजपुरोहित जागरवाल, पोकरना, व साँथुआ परिवार के लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित (अबाणी) ने दी।
0 टिप्पणियाँ