Ticker

6/recent/ticker-posts

समदडी-भीलडी रेल मार्ग पर आने जाने वाली यात्री गाडीयो का टाइम ज्यादा लेने यात्री परेशान हैं ।

समदडी-भीलडी रेल मार्ग पर आने जाने वाली  यात्री गाडीयो का टाइम ज्यादा लेने यात्री परेशान हैं ।




 मोदरान(जालोर)  

जगमालसिंह राजपुरोहित 

जोधपुर से भीलडी की और जाने वाली डाउन ट्रेनो को भीलडी जंक्शन  पश्चिम रेलवे  के द्वारा सही समय पर नही लेने के कारण सभी ट्रेनें अनावश्यक ठहराव धनेरा से जेनाल स्टेशन के बीच दिया जा रहा है

 इस 35 किलोमीटर की दूरी को सुपरफास्ट, मैल एक्सप्रेस ट्रेनें दो से तीन घंटे का समय ले रही है।

 वही  भीलडी से जोधपुर  डेमू ट्रैन( 74838)को आने वाली डेमू ट्रैन भीलडी से धनेरा के बीच 35 km की दूरी को 33 मिनट में पूरी कर रही है यह कैसी ट्रेनो की स्पीड है  इन 35 km के मार्ग पर चल रही है 

कई बार यात्री सगठनों ने इस समस्या को दूर करने की मांग की फिर भी रेलवे विभाग ने यात्रियो की समस्याओं को पिछले 2 साल से कोई सुनवाई नही कर रहे हैं जिसके कारण जोधपुर से अहमदाबाद तक कि यात्रा करने में दो घंटे ज्यादा समय खराब हो रहा है जो कि अनावश्यक ठहराव दिये जाने के कारण यात्री परेशान  हो रहे हैं रात के समय भारी परेशानी होती है 

इन सभी  ट्रेनो में अनावश्यक ठहराव है व इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनो की स्पीड बहुत धीमी गति से है  जोधपुर मंडल के धनेरा व भीलडी के बीच 35 किलोमीटर  की दूरी यह ट्रेनें इतना समय ले रही है  जो कि भीलडी जंक्शन (वैस्टर्न रेलवे )की मनमानी से हो रहा है ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहती है ।जिससे यात्रीओं को भारी परेशानी होती हैं। 


1. जोधपुर से पालनपुर डेमू ट्रैन( 74837  )3 घंटे 02 मिनट ले रही है

2   बीकानेर दादर( 12489 ) 1 घंटे 07 मिनट 

3. बाड़मेर से यशवंतपुर(14806) 1घंटे 18 मिनट 

4.भगत की कोठी से बांद्रा (04817 ) 2 घंटे 06 मिनट 

5. भगत की कोठी से अहमदाबाद( 14803) ट्रैन 1घंटे 01 मिनट 

 

इन सभी ट्रेनो को सही स्पीड से चलाया जाए ताकि यात्रियो के यात्रा की समय की बचत हो सके  इन सभी समस्याओं को जल्दी से दूर किया जाए इस सम्बन्ध में रेलवे संघर्ष समिती ने रेलवे के उच्चाधिकारीयो से टाइम टेबल में संसोधन कर सही समय पर यात्री गाडीओ को गंतव्य पर पहुंचाया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ