मोदरान न्यूज की खबर का असर
मोदरान के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पिछले लम्बे समय के बाद सोमवार चिकीत्सक लगवाया
मोदरान के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक लगवाया
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
मोदरान के आदर्श पीएससी मे पिछले लम्बे समय से चिकित्सक का पद रिक्त होने की वजह से यहा आने वाले मरीजो का ईलाज कम्पाउडरो के भरोसे हो रहा था इस सम्बंध मे शुक्रवार को जन समय न्यूज ने एक समाचार प्रकाशीत करवाया था उसके बाद जालोर जिला चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आया और छह माह बाद रिक्त पडे चिकित्सक के पद पर रामसीन से एक चिकित्सक को मोदरान मे लगाया गया!
जानकारी के अनुसार खंड मुख्य चिकीत्सा अधिकारी डा. दिलीपसिंह चौधरी ने एक आदेश जारी कर आदर्श पीएससी मोदरान मे चिकित्सक गजेन्द्र कुमार सामुदायीक चिकीत्सालय रामसीन को अग्रीम आदेश तक कार्य सम्पादन के लिए लगवाया गया !
मोदरान के आदर्श पीएससी मे आज चिकित्सक लगवाये जाने के बाद आसपास के दो दर्जन गावों के ग्रामीणो को राहत मिलेगी!
0 टिप्पणियाँ