Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान न्यूज की खबर का  असर

मोदरान के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पिछले लम्बे समय के बाद सोमवार चिकीत्सक लगवाया 


मोदरान के आदर्श  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक लगवाया 


मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट 


मोदरान के आदर्श पीएससी मे पिछले लम्बे समय से चिकित्सक का पद रिक्त होने की वजह से यहा आने वाले मरीजो का ईलाज कम्पाउडरो  के भरोसे हो रहा था इस सम्बंध मे शुक्रवार को जन समय न्यूज ने एक समाचार प्रकाशीत करवाया था उसके बाद जालोर जिला  चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आया और छह माह बाद रिक्त पडे चिकित्सक के पद पर रामसीन से एक चिकित्सक को मोदरान मे लगाया गया!

जानकारी के अनुसार खंड मुख्य चिकीत्सा अधिकारी डा. दिलीपसिंह चौधरी ने एक आदेश जारी कर  आदर्श पीएससी मोदरान मे चिकित्सक गजेन्द्र कुमार सामुदायीक चिकीत्सालय रामसीन को  अग्रीम आदेश तक कार्य सम्पादन के लिए लगवाया गया !


 मोदरान के आदर्श पीएससी मे आज  चिकित्सक लगवाये जाने के बाद आसपास के दो दर्जन गावों के ग्रामीणो को राहत मिलेगी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ