Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मिडिया पर नवजीवन सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जोधपुर अहमदाबाद के बीच चलने की अफवाह से लोगो की खूशी के साथ मायुसी


सोशल मिडिया पर नवजीवन सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जोधपुर अहमदाबाद के बीच चलने की अफवाह से लोगो की खूशी के साथ मायुसी



जगमालसिंह राजपुरोहित 

मोदरान /जालोर

आज कल पिछले तीन चार दिन से सोशल मिडिया के वाटसअप व फैसबुक पर एक मैसेज के साथ ट्रेन का समय सारणी वायरल हो रहा है। जिसके एक मैसेज भी लिखा गया है  कि नवजीवन एक्सप्रेस अब जालोर होकर जोधपुर अहमदाबाद के बीच चलेगी  वही एक समय सारणी भी वायरल हो रही है जिस पर अग्रेजी मे मैसेज लिखा गया है यह ट्रेन पब्लिक  डिमांड के अनुसार काल्पनिक ट्रेन है  वास्तविक रनिंग ट्रेन नहीं है । ट्रेन नम्बर  12655/56  चेन्नई- अहमदाबाद नवजीवन   सुपरफास्ट  एक्सप्रेस अब अहमदाबाद से जोधपुर (वाया महेसाणा> पाटण > भीलड़ी > समदडी ) पर उपरोक्त  समय सारणी अनुरुप  इन स्टेशनो के बीच इस  समय सारणी के अनुसार चला करेगी | इस समय सारणी को देख कर हर कोई प्रदेश मे बैठ कर खुशी महसुस कर अपने स्तर पर रेलवे के अधिकारीयों व समाचार पत्र कार्यालयो ने जानकारी प्राप्त करने पर मायुस हो रहे हैं।

 

आपको ज्ञात रहे कि पूर्व में भी  दादर से बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन की नियमित चलने की  अफवाह चली थी इसी प्रकार बाड़मेर से हुबली के लिए भी एक ट्रेन चलने की अफवाह चली थी जबकि जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलड़ी रेल खंड पर पिछले 10 साल से एक भी नई  यात्री ट्रेन नियमित नही चल रही है जिससे लोगों को अफवाहो से ही मायूसी छा रही है


इस सम्बंध मे रेलवे के उच्च अधिकारीयों को पुछने पर बताया कि हमारे कार्यालय मे ऐसी कोई नई ट्रेन सेवा शुरु होने की जानकारी नही है ये मैसेज व समय सारणी गलत व काल्पनिक है ऐसी कोई ट्रेन इस समदडी भीलड़ी  रुट पर अभी तक चलने की अधिकारीक घोषणा नही है ये मैसेज सरासर गलत व मनगघडत कोरी  काल्पनिक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ