पुलिस कास्टेबल की कॉलेज पेपर सुरक्षा डयुटी के दौरान मौत
मडगाव में हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार ।
मोदरान (जालोर)
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान के निकटवर्ती मडगाव निवासी राजस्थान पुलिस मे कार्यरत कांस्टेबल वालाराम मेघवाल की अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी उसका उसके पैतृक गांव मडगांव में आज पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवानो की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया।
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वालाराम मेघवाल जालौर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज पेपर की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगा हुआ था इस दौरान शनिवार को गर्मी की वजह से चक्कर आकर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी।
इस दौरान राजस्थान पुलिस के जवानों की मौजूदगी जयदेव सियाग उप पुलिस अधीक्षक जालोर , नाथूपूरी (हेड कांस्टेबल) गार्ड प्रभारी जालोर, शांतीलाल, चुन्नीलाल, लक्ष्मीनारायण, जीतुसिंह, सुनील कुमार, पारसाराम मेघवाल पुर्व सांसद जालोर, विरम राम सेवानिवुत अत्ति. पुलिस अधीक्षक , अमृतलाल दहीया उप निरीक्षक , जीवाराम, भोमाराम, मदनलाल दहिया ठेकेदार, ईश्वर सिंह सरपंच, समाजसेवी रामस्वरुप विश्नेाई , व मृतक के पिता आसाराम मेघवाल सहीत सैकडो ग्रामीणों की मौजूदगी में सभी कास्टेबलों व ग्रामीणों के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई
वही पुष्प अर्पित कर नम आँखों में श्रध्दाजली देकर पुलिस जवानों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया
0 टिप्पणियाँ