Ticker

6/recent/ticker-posts

रेवतडा के युवक की तालाब में डूबने से मौत।

रेवतडा के युवक की तालाब में डूबने से मौत।

जगमालसिंह राजपुरोहित  @ मोदरान 


निकटवर्ती रेवतडा  गांव निवासी ललीत पुत्र नाथूसिंह राजपुरोहित उम्र 32 की आज  सुबह खापोली (महाराष्ट्र )  के वीरेश्वर तालाब में डूबने से मौत हो गई।  

जानकारी के अनुसार ललित अपने दोस्तों के साथ तालाब में  नहाने  के लिए गया  था।

 लेकिन उस समय ललीत को तालाब के  पानी के बारे में कोई जानकारी नहीं  थी  जिस  कारण तालाब में  डुबने से मौत हो गई ।


 ललित राजपुरोहित  की खापोली गांव में  खबर लगते ही  मोहल्ले के स्थानीय लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। 


 वही ललित राजपुरोहित  शादीशुदा है  और उसका खापोली महाराष्ट्र मे ही  कपड़ों की दुकान है  वहाँ के  व्यापारी वर्ग में उसकी  लोकप्रियता के कारण सभी व्यवसायी भी शोक में डूब गए।

 ललित को तालाब में से  खोजने वाली  गौताखोर टीम को आखिरकार  बडी मसकद के बाद  सफलता मिल ही गई। 

  गौताखोरो  ने सुबह 11 बजे उसके शरीर को पानी से बाहर निकालने  के बाद तुरंत  चिकित्सालय में पहुंचाया जहां उसे  डॉक्टरो ने मृत  घोषित कर दिया । वही ललित राजपुरोहित के पैतृक गाँव रेवतडा  जालोर भी मे समाचार मिलते ही शोक की लहर  छा गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ