मोदरान मे गुरु पुर्णीमा के पुर्व संध्या पर भव्य भक्ति कार्यक्रम आयोजीत
मोदरान /जालोर
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान मे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के आराध्य गुरुदेव श्री अणदारामजी महाराज धाम व अणदेश्वर वाटीका में गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व की पुर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या व एक से बढकर एक रंगारंग कार्यक्रम व आगामी कार्यक्रमों व चढावों की बोली सहीत एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करीब दस हज़ार के करीब सोनी समाज के समाज बंधुओं ने जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर सहीत देश के कौने कौने से लोगो ने भाग लेकर भक्ति संध्या का लाभ लिया
इस अवसर पर भामाशाहो मुलचंद मिश्रीमल राठौड परिवार , लालचंद सरतानजी राठौड परिवार , भवरलाल सुखराज राठौड परिवार , गणैशमल भुराजी परिवार , दलाजी प्रागाजी परिवार, सरपंच गिरधरीसिंह राजपुरोहित, मोदरान न्यूज मोदरान सहीत कई भामाशाहो व समाजसेवीओ को ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन, अणदारामजी सेवा संस्थान व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की और से माला साफा पहना कर स्मुर्ति चिंह भेट किये गये मंच संचालक मिठालाल जांगीड, व रमेश पुनासा ने किया।
सर्वप्रथम आराधनीय ब्रह्मलीन संत गुरुदेव अणदारामजी महाराज के गुरु तुलिका मंदिर में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समाज के लोग पूजन वंदन महोत्सव के रूप में आज मनाया जायेगा ।
सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ रात्रि को भजन संध्या का आयोजन में भक्ति संध्या में लोकप्रिय भजन समक्ष विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालु, रमेश माली भजन गायक पाली, ओमप्रकाश प्रजापत देशी भजन गायक जसोल, खुशबु कुंभट, गायीका जोधपुर, मनीष कलांवत नृत्य कलाकार सिरोही , अनिता भाटी नृत्यांगना पाली, सहीत कई कलाकारों ने अल सुबह तक विभीन्न कार्यक्रम आयोजित किए । इस दौरान रमेश एंड पार्टी द्वारा गुरु भक्ति महिमा के आयोजन के लाभार्थी भजन सुनाए जाएंगे । ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन, भक्त मंडल के साथ गुरुवर की विशेष आंगी और कार्यकर्ता और समाज बंधुओ में रात्रि को भक्ति संध्या का आयोजन जुटे रहे वही मगलवार को ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन जिला जालोर द्वारा श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज जालोर जिले की 130 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच पर प्रशस्ति पत्र एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। ,साथ ही जिले के 40 रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली बालिकाओ एवं महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। दोपहर बाद समापन समारोह आयोजीत किया गया।
0 टिप्पणियाँ