मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
निकटवर्ती बागरा कस्बे के बस स्टैंड पर राजपुरोहित समाज गौत्रीय जागरवाल परिवार कि कुलदेवी ज्वालादेवी के नवनिर्मित मंदिर को लेकर गुरुवार को सुबह 6 से 7-30 बजे के बीच शुभ मुहूर्त कार्यक्रम संपन हुआ।
इस अवसर पर भूमि पूजन कार्यक्रम के लाभार्थी राजपुरोहित धर्मसिह , जेतसिह सुपुत्र देशाजी जागरवाल परिवार बडावास द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया उक्त जानकारी अर्जुनसिंह G बागरा ने दिया । जिस मे बागरा के जागरवाल युवा मंडल के सदस्य, जागरवाल परिवार के कई समाज बंधु व श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ