Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकवाड़ा में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ तो दांतीवास में समापन

सिकवाड़ा में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ तो दांतीवास में समापन

जालोर। भीनमाल के निकटवर्ती सिकवाडा गांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र जालौर द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक वरधीचंद पंचाल के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता हुआ। ग्रामीण युवा मंडल सिकवाड़ा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार काबा बतौर विशिष्ट अतिथि के नाते मौजूद रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी टीकमाराम भाटी ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में 16 टीमों के 152 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें कबड्डी फुटबॉल वॉलीबॉल रस्साकशी सहित 100 मीटर 200 मीटर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके वरधीचंद पंचाल ने कहा की खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का मंच प्रदान होता है। जितेंद्र कुमार काबा ने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच सिकवाड़ा ओर तवाव के मध्य खेला गया जिसमें सिकवाड़ा विजेता रहा।
वॉलीबॉल में पूनासा एवं कबड्डी में कांवा खेडा ने मारी बाजी
इस प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में भीनमाल ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन दांतीवास में व्याख्याता जगदीश कुमार विश्नोई के मुख्य अतिथि में हुआ। वही ओमप्रकाश विश्नोई, देवेंद्र जोशी, कृष्ण कुमार जोशी विशिष्ट अतिथि के नाते मौजुद रहे।
इस मौके पर जगदीश विश्नोई ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। उन्होंने कहा कि हार से खिलाड़ी को निराश नही होना चाहिए बल्कि पुनः उत्साह के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चौखाराम जाट ने बताया कि वॉलीबॉल में पूनासा प्रथम, फागोतरा द्वितीय, कबड्डी में कांवा खेडा प्रथम, कुशलापुरा द्वितीय, फुटबॉल में दांतीवास प्रथम, जाणियो की ढाणी द्वितीय, एथेलेटिक्स 100 मीटर में रेवाराम प्रथम, नरेश विश्नोई द्वितीय स्थान पर रहे। वही 200 मीटर दौड़ में शाबिर खान प्रथम एवं सलीम खान द्वितीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर प्रवीण गुलसन, रायचन्द मेघवाल, दिनेश विश्नोई, फोजाराम मेघवाल सहित कई युवा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ