मोदरान में बीमार गौ माता को एंबुलेंस द्वारा आदर्श गौशाला पहुंचाया
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
मोदरान गांव में महादेवजी मंदिर के पास एक गौ माता का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बच्चा बीमार होने के कारण चल नहीं पा रहा था तब गौ रक्षक हिंदु युवा संगठन मोदरान के कार्यकर्ता गणपतसिंह राठौड, जगमालसिंह राजपुरोहित व अन्य द्वारा गौ रक्षक दल जालोर से एम्बुलेंस सेवा के लिए सुचना देने पर गौ रथ एम्बुलेंस गौ रक्षक दल जालोर ने भीजवा कर गौ माता को आदर्श गौ शाला जालोर भीजवाया गया ।
आपको ज्ञात रहे कि गौ रक्षा दल द्वारा जालौर जिले में दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गाय व गौ वत्स को गौ धाम आनंद वन पथमेडा की प्रेरणा से संचालित कि जा रही एम्बुलेंस सेवा द्वारा बीमार गौ माता का आदर्श गौ शाला ले जाकर जालोर मे इलाज करवाया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ