SBI बैंक कर्मचारियो का बूजूर्ग विधवा महिला के साथ शर्मनाक व्यवहार* ।।
मारवाड़, जक्शन (पाली)
धामली निवासी मथुरा देवी जिसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा मारवाड़ जक्शन में बचत खाता (पेंशन खाता ) हैं। इस बुजर्ग को अपने ही खाता से राशि निकालने के लिए प्रताड़ित होना पड़ रहा हैं ।
मारवाड़ जंक्शन स्टेट बैंक शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का व्यवहार विशेषकर दिव्यांग एवम बुजर्गो के प्रति जानवरो से भी बदतर हैं। बैंक वाले बोले emitr जाओ emitr वाला बोले फिंगर मैच नही होने से भुगतान बैंक ही करेगा। मथुरा देवी अपने गांव से पच्चास रुपए उधार लेकर अपने खाता में जमा पेंशन राशि लेने हेतु मारवाड़ आई। कुदरत का कहर कुछ समय पहले *जवान बेटा* भी चल बसा। कुदरत के बाद मानवता के नाम पर कलंक स्टेट बैंक मारवाड़ जंक्शन में कार्यरत अधिकारी शाखा प्रबंधक जी जो अपने सामने 70 साल की बूढ़ी महिला के गिड़गिड़ाने के बाद भी जवाब था बाहर बैठ जाओ। शाखा प्रबंधक कार्यालय के बाहर तैनात चपरासी का रवैया भी अपने अधिकारी जैसा है। आम जनता से करबद्ध है कि जो अधिकारी अपने पद का गलत इस्तेमाल करते है उनको भी याद दिलाओ आप जनता के नॉकर है जनता के मालिक नहीं। ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को आमजन तक फैला है बाकी आगे से फिर किसी मथुरा देवी को अपने अधिकार और न्याय के लिए मानसिकता के जनता के नौकरों के आगे गिड़गिड़ाना ना पड़े आंसू बहाना ना पड़े।
0 टिप्पणियाँ