Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान, रामसीन व जसवंतपुरा क्षैत्र मे लॉक डाउन के तहत आज से इस प्रकार दुकाने खुली रहेगी

मोदरान, रामसीन  व जसवंतपुरा क्षैत्र मे लॉक डाउन के तहत इस प्रकार दुकाने खुली रहेगी


जगमालसिंह राजपुरोहित

 मोदरान न्यूज 
जालोर 
जसवंतपुरा उपकरण क्षेत्र के गावों मे अब सरस दुग्ध डेरी व्यापार संघ जसवंतपुरा जसवंतपुरा रामसीन संशोधित आदेश : इस कार्यालय द्वारा जारी आदेश  संशोधित किया गया है जिसमे  आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आज से संयुक्त व्यापार संघ जसवंतपुरा / रामसीन , खाद्य व्यापार संघ जसवंतपुरा / रामसीन , सब्जी व्यापार संघ जसवंतपुरा / रामसीन , अमूल दुग्ध डिस्ट्रीब्यूटर जालोर सिरोही एवं सरस दुग्ध डेरी रानीवाडा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति  दुध की सप्लाई प्रतिदिन सुबह 7 : 00 बजे से 9 : 00 बजे तक एवं शाम को 6 : 00 बजे से 8 : 00 बजे तक की जायेगी । इसके पश्चात् दूध सप्लाई नहीं की जायेगी । वही  खाद्य व्यापार संघ - जसवंतपुरा / रामसीन में खाद्य किराणा वस्तुओं की सप्लाई के संबंध में निर्धारित किया गया कि उक्त दुकाने / प्रतिष्ठान  29 मार्च  से लॉकडाऊन तक प्रतिदिन सुबह 10 : 00 बजे से दोपहर 01 : 00 बजे तक खुली रहेगी । इसके पश्चात् खाद्य किराणा वस्तुओं की सप्लाई नहीं की जायेगी । 
वही  सब्जी व्यापार संघ - जसवंतपुरा / रामसीन में सब्जी सप्लाई के संबंध में निर्धारित किया गया कि सब्जी दुकानें 29 मार्च. 2020 से लॉकडाऊन तक प्रतिदिन सुबह 10 : 00 बजे से दोपहर 01 : 00 बजे तक खुली रहेगी । इसके पश्चात् सब्जी की सप्लाई नहीं की जायेगी । किसानो के लिए  खाद एवं बीज जसवंतपुरा / रामसीन में खाद एवं बीज की दुकाने बुवाई की सीजन को देखते हुए प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी । इसके पश्चात् खाद एवं बीज की सप्लाई नहीं की जायेगी  जसवंतपुरा / रामसीन में समस्त मेडिकल प्रतिष्ठान 24 घण्टे खुले रहेंगे इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं में शामिल नहीं होने वाली समस्त दुकानें / प्रतिष्ठान जैसे कपडा व्यापार , कॉस्मेटिक , बर्तन , मिष्ठान होटल , हार्डवेयर , सोना - चांदी , हैयर - सैलून , निजी कार्यालय , सार्वजनिक वाहन , स्टेशनरी , इलेक्ट्रोनिक , सेनेटरी और गैरेज इत्यादि सभी दुकानें / प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं रेस्टोरेंट व होटल मालिक साथ बैठकर खाना नहीं खिलायेंगे । इसमें समस्त जसवंतपुरा / रामसीन के लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ