Ticker

6/recent/ticker-posts

असलम शेख जालोर जिले के कर्मवीर योद्धा दे रहे चिकित्सा सेवा

असलम शेख जालोर जिले के कर्मवीर योद्धा दे रहे चिकित्सा सेवा


मोदरान न्यूज 
जगमाल सिंह राजपुरोहित 
जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित लाल पोल निवासी असलम शेख नर्सिग कर्मी जो वर्तमान में जालोर जिला मुख्यालय पर   मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है  विश्व व्यापी कोरोना महामारी मे इन्होने  भैसवाडा स्थित कोवीड  केयर सेंटर  में अपनी सात दिवसिय रात्री कालीन सेवाए  देकर भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों की देखभाल एंव उनकी हौसला अफजाई की  ।
 इस दौरान इन्होने ने अपने घर परिवार से दुर रहकर जो सेवाए दी है उनके के लिए समाज इनका अभीनंदन करता है ऐसे कोरोना कर्मवीर योद्धा को सभी का दिल से  सलाम करते है ।
कोरोना कर्मवीर योद्धा असलम शेख  ने पुर्व मे भी जालोर जिले के मोदरान, नरपुरा, रानीवाडा काबा व मडगाव आदी कई जगह  क्षैत्र मे अपनी सर्वोच्च सेवाओ से सम्मान को अपना पुर्ण योगदान दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ