Ticker

6/recent/ticker-posts

करडा पुलिस ने बिना मास्क वाले लोगों से 2200 रुपये वसुले

करडा पुलिस ने बिना मास्क वाले लोगों से 2200 रुपये वसुले

जगमालसिंह राजपुरोहित 
मोदरान 
करड़ा : कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से करड़ा पुलिस थाना क्षैैैत्र   को थानाधिकारी प्रकाशचंद्र मय जाब्ता दीपाराम, सांवलाराम,  जगदीश,  पुनमाराम पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही करते हए चालान बनाए गए, 
पुलिस सुत्रो से  मिली जानकारी अनुसार 11 लोगों का चालान बनाकर  2200 रुपए का जुर्माना वसूला गया बिना मास्क के बाजार में पाए गए व्यक्तियों से 200 रुपए  के मास्क न लगाने पर चालान बनाया गया मोदरान न्यूज आप लोगों से अपील करता है कि इस महामारी से बचाव हेतु हमेशा मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ