DSP बेटी को CI पिता ने सबके सामने सैल्यूट कर कहा- नमस्ते मैडम, फोटो देखकर लोग हो हुए भावुक…
January 4, 2021

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज आती हैं जो भावुक कर देती हैं। ऐसी ही एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। फोटो में पिता, बेटी को सेल्यूट करता नजर आ रहा है। आखिर किसी पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि उसकी बेटी करियर में उससे भी एक कदम आगे निकल जाए। ऐसे हुआ है और यही वायरल फोटो का सच भी है।
दरअसल, यह दुर्लभ और खूबसूरत दृश्य आंध्र प्रदेश पुलिस के फर्स्ट ड्यूटी मीट कार्यक्रम में देखने को मिला, जब सीआई पिता ने अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट किया तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया और बाप-बेटी की यह प्यारी तस्वीर लोगों के दिल में उतर गई।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते ये वायरल हो गई. पोस्ट करते हुए लिखा कि साल के पहले ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया। सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रशांती को सैल्यूट करते हुए, जो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं। सही में एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाला दृश्य! खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 4 हजार से अधिक लाइक्स और 850 री-ट्वीट्स मिल चुके हैं।
2018 बैच की पुलिस अफसर है जेसी प्रशांति
हुआ यूं कि जेसी प्रशांति 2018 बैच की पुलिस अधिकारी हैं। वर्तमान में आंध्रप्रदेश के गुंटूर दक्षिण (शहर) में बतौर डीएसपी तैनात है। तिरुपति में आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट 2021 में भी प्रशांति की भी ड्यूटी लगी हुई थी। प्रशांति के पिता श्याम सुंदर तिरुपति कल्याणी डेम पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सीआई के रूप में कार्यरत हैं। आंध्रप्रदेश पुलिस के सीआई श्याम सुंदर की भी पुलिस मीट में ड्यूटी थी।
0 टिप्पणियाँ