लोदराऊ में घायल गाय को युवाओं ने गौ शाला पहुंचाया
हरी सिंह देवडा लोदराऊ
मोदरान। निकटवर्ती गांव लोदराऊ में बुधवार को एक गाय के गम्भीर चोट लगा हुआ देखते ही गांव में ग्रामीणों ने सुचना देने पर गणपति युवा मंडल के युवाओं ने गौ रथ एम्बुलेंस की सहायता से भीनमाल गौ शाला भीजवाया ।
जानकारी के अनुसार श्री गणेश युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने एक बार फिर सहयोग करते हुए एक घायल गौ माता के लिए तत्परता दिखाते हुए गौ-सेवा एम्बुलेंस को बुला कर तुरन्त इलाज के लिए गौ शाला भेज दिया । इस मौके पर हरिसिंह, जालम सिंह , विक्रम सिंह पुरोहित , जितेन्द्र , तेजाराम, दिनेश प्रजापत प्रकाश व अन्य कई लोगों ने सहायता कर गौ माता को गौ शाला भीजवाया। ग्रामीणों ने सभी गौ भक्तो व युवाओं को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ