घर से गहने और रुपए लेकर भागी दुल्हन, हुई गिरफ्तार
भीनमाल। जालोर जिले के भीनमाल पुलिस ने घर से सामान चोरी कर भागी दुल्हन सहित एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, माघ कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ धर्मचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाया।
बाद में दिनांक 21 जनवरी को सीता घर से भाग गई तो मैंने घर आकर अलमारी को चैक किया तो उसमें रखे 1 लाख 45 हजार रुपए गायब मिले और अलमारी में रखे 5 तोले के सोने के जेवरात भी गायब मिलें. इसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी.
मामले में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. वहीं, गठित टीम ने प्रकरण में शामिल आरोपियों की जानकारी हासिल की, जिसके बाद आरोपी दुल्हन सीता और महिला दलाल मनीषा सैन को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. इसी क्रम में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया और आरोपियों से सोने के गहनों के बारे में जांच जारी है.
0 टिप्पणियाँ