जालोर जिले से हरिद्वार को निकली पहली ट्रेन, ग्रामीणों ने खुशी जाहीर कर स्वागत किया
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान/जालोर। रेलयात्रियों की सुविधा को रेलवे की ओर से भावनगर-हरिद्वार के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है पहली बार जालोर जिले से सवेरे मारवाड भीनमाल, मोदरान व जालोर पहुंची ट्रेन का ग्रामीणों ने स्वागत कर खुशी जाहीर किया।
भावनगर से गाड़ी संख्या 19271 ,अब 11 सितंबर से प्रत्येक सोमवार चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार से छह सितंबर से प्रत्येक बुधवार भावनगर के लिए प्रस्थान करेगी। भावनगर (गुजरात) से साप्ताहिक एक्सप्रेस रात 08 बजकर 20 मिनट पर चलकर मेहसाणा तडके 01:23बजे, पाटन 3:05 बजे,भीलडी 03:20बजे, धानेरा 03:52बजे, मारवाड भीनमाल सवेरे 4:45बजे, मोदरान स्टेशन पर सवेरे 5:10 बजे, जालोर सवेरे 5:45बजे, मोकलसर सवेरे6:14 बजे , समदडी 6:50 बजे, जोधपुर 8:30 बजे, डेगाना 10:47 छोटी खाटू 11:15 व डीडवाना ,लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चुरु,सादुलपुर जंक्शन, हिसार,जांखल,श्रीमान उधम सिंह, पुरी,पटियाला, राजपुरा,अंबाला कैंट,सहारनपुर, रुडकी होते हुए बुधवार तड़के 03 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।
यही ट्रेन 19272 बनकर हरिद्वार से सुबह पांच बजे भावनगर के लिए प्रस्थान करेगी। जोधपुर रात्रि 11:10,मोकलसर रात्रि 1:20,जालोर 1:37, मोदरान 2:27 व मारवाड भीनमाल रात्री 2:40 पर प्रस्थान करेगी। 18 कोच की इस ट्रेन में नौ स्लीपर कोच, तीन थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन जनरल कोच और दो एस एल डी आर शामिल हैं।
इस अवसर पर मोदरान स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत मे श्री आशापुरी माताजी रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ता करणसिंह राजपुरोहित, रतनलाल देवासी, राकेश बोरोणा, व जगमालसिंह राजपुरोहित सहित कई जन मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ