Ticker

6/recent/ticker-posts

समदड़ी-भीलडी रेल मार्ग परचेन्नई से जालोर के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रवासियों ने की दक्षिण रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात

समदड़ी-भीलडी रेल मार्ग पर
चेन्नई से जालोर के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रवासियों ने की दक्षिण रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात

मोदरान/जालोर/चेन्नई | (जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान) चेन्नई से जालोर वाया समदड़ी-भीलडी रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन संचालित करवाने के लिए प्रवासीयो ने मांग को लेकर पीएसी रेलवे बोर्ड मेंबर रविचंद्रन, सेंट्रल चेन्नई भाजपा जिला सचिव पवन कुमार,  रामदेव मंडल के अध्यक्ष एस मंगल सिंह  राजपुरोहित,  राजस्थान राजपूत समाज के कोषाध्यक्ष अभय सिंह दहिया , चौधरी आंजना समाज के ट्रस्टी एव संरक्षक नरिंगा राम चौधरी, राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल के कार्यकर्ता  डार्विन शर्मा मोदरान सहित कई संगठन प्रभारीयो  ने मिलकर  दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर एन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
 उन्होने ज्ञापन में  बताया कि समदडी-भीलडी रेल मार्ग के बाडमेर , बालोतरा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, भीनमाल, रानीवाडा, धानेरा सहित जिले के लाखों की संख्या में यहां प्रवासी है जिनके लिए जालोर व बाड़मेर जिले   के लिए  सीधी रेल नही होने से प्रवासियों को आवागमन में भारी तकलीफ होती है लेकिन इन क्षैत्र के ग्रामीण कई सालो से मांग कर रहे है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने ने ज्ञापन मे निवेदन किया है कि चेन्नई से बाडमेर वाया जालोर होकर जोधपुर या बाड़मेर जिले के लिए  यात्री ट्रेन चलाने की मांग रखी आरएन सिंह का विगत समर के सीजन में जालोर जिले के लिए 4 फेरे स्पेशल यात्री ट्रेन चलाई उसका प्रवासियों की तरफ से आभार वयक्त किया।
आरएन सिंह ने आश्वासन दिया की इस संदर्भ में जल्दी करवाई कर यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ