मोदरान न्यूज नेटवर्क।
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान।
जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य शुरू होते ही अब सबसे पहले मोदरान रेलवे स्टेशन पर भी नई बिल्डिंग बनाने की तैयारी जोरो पर शुरू हो चुका है और अब दो नम्बर प्लेटफार्म पर बनेगी नई स्टेशन बिल्डिंग , रिले केंद्र , स्टेशन मास्टर भवन, टिकट बुकिंग व यात्री प्रतीक्षालय की नई बिल्डिंग
आपको बता दें कि यहा पर पहले मीटरगेज लाईन के समय रेलवे स्टेशन पर यहां दोनो तरफ नदी व नाले की वजह से पानी भराव क्षैत्र होने के कारण रेलवे ने प्लेटफार्म की जमीन तल से यहा पर ऊचाई है 16 फिट से अधिक लिया हुआ है
अब मोदरान का नये प्लेटफार्म व नये स्टेशन बनने से अलग ही काया कल्प होने वाला है जो सराहनीय कदम है लेकिन यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने जाने में थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि वहा दो नम्बर रेलवे स्टेशन के पास बरसात के मौसम में जल भराव व बाढ क्षैत्र एरीया होने यात्रियों को आवागमन में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।
0 टिप्पणियाँ