नई गाड़ी : चेन्नई – जोधपुर के बीच, सप्ताह में पाँच दिन चलेगी
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान न्यूज।
मोदरान। दक्षिण भारत से राजस्थान के जोधपुर के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रिओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ईस खबर को लेकर श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान के अध्यक्ष रतन सिंह सोढा राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जगमाल सिंह राजपुरोहित, कल्याण सिंह, रतन लाल देवासी , हिराचंद भंडारी, नरेंद्र जैन सहित कई संगठन कार्यकर्ताओ ने रेलमंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव, रेल राज्यमंत्री रविन्द्र सिंह बीटु, दक्षिण भारत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन राजपुरोहित व जालोर सिरोही सांसद महोदय लुंबाराम चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया है। और संगठन कार्यकर्ताओ में भीनमाल से माणक चंद भंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए मोदरान न्यूज को बताया कि वर्षोँ पुरानी उनकी माँग पूरी होने जा रही है। रेल विभाग ने उनकी जालौर, भीलड़ी, मोदरान, समदड़ी होकर चेन्नई – जोधपुर के बीच एक सीधी गाड़ी की मांग, सप्ताह में पाँच दिन चलवाने की अनुमति दे दी है।
रेल विभाग ने इस विषय को लेकर एक परिपत्रक जारी किया है, जो निम्नलिखित है,
ट्रेन नम्बर 20625/26 पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – भगत की कोठी (जोधपुर) पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन
परिचालन तिथी:
सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चेन्नई से शाम 19:45 को रवाना होगी।
20626 भगत की कोठी (जोधपुर) पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को भगत की कोठी से प्रातः 05:30 को रवाना होगी।
कोच संरचना :
02 वातानुकूलित टू टियर,
04 वातानुकूलित थ्री टियर,
04 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी,
06 स्लिपर,
04 द्वितीय साधारण,
01 जनरेटर वैन,
01 एसएलआर
कुल 22 LHB कोच
स्टोपेजेस : सैलूरूपेटे, गुडूर, नेल्लोर, ओङ्गल, विजयवाड़ा, खम्मम, वरंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जळगाँव, नंदुरबार, उधना, भरूच, अंकलेश्वर, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, समदड़ी, लुणी, भगत की कोठी।
संक्षिप्त समयसारणी :
इन गाड़ी की विस्तृत समय सारणी एवं शुभारम्भ की तिथि, दक्षिण रेल द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
अमूमन एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन इसी रेल मार्ग एवं इसी शेड्यूल में दक्षिण रेल द्वारा चल रही है,
हो सकता है की यही समय सारणी उस नई गाड़ी की भी रहेगी। आपके अवलोकनार्थ उस विशेष गाड़ी की समय सारणी भी हम यहाँ दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ