मोदरान: देवझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को कराया सरोवर स्नान:गाजे-बाजे के साथ ठाकुरजी की रेवाड़ी लेकर सोन नाडी पहुंचे श्रद्धालु
मोदरान (जगमालसिंह राजपुरोहित) |
देवझूलनी एकादशी को लेकर ठाकुरजी की रेवाड़ी को लेकर मुख्य तालाब पर जाते हुए श्रद्धालु।
मोदरान गांव में सोमवार को श्रद्धा के साथ देवझूलनी एकादशी मनाई। हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, राधे-कृष्णा, गोपाल-कृष्णा जैसे जैकारे लगाते हुए कई समाज के लोग ठाकुर जी (भगवान श्रीकृष्ण) की प्रतिमा लेकर जल विहार के लिए गांव के मुख्य तालाब श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंचे। जहां तालाब में ठाकुरजी की प्रतिमा को स्नान करवाने की परम्परा निभाई गई। इस दौरान महिलाएं-बच्चे रेवाड़ी के नीचे से निकलते नजर आए। तो कई जने रेवाड़ी पर केले आदि फल चढ़ाते दिखे। मान्यता हैं कि रेवाड़ी के नीचे से गुजरने से बीमार कम पड़ते है
ठाकुर की रेवाड़ी लेकर मुख्य तालाब की तरफ गाजे-बाजे के साथ जाते हुए श्रद्धालु।
शाम करीब पांच बजे से विभिन्न समाजों के लोगो के साथ रेवाड़ी गाजे-बाजे के साथ पहुंचनी
शुरू हुई। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में गांववासियों की भीड़ रही। ठाकुरजी की प्रतिमा को मुख्य तालाब से पानी लाकर स्नान करवाने के बाद सरोवर जल का पूजन भी किया गया। यहां महिलाओं की टोलियां भजन-कीर्तन मंगल गीत गायन करती नजर आई।
0 टिप्पणियाँ