*एक झौंका झेल नहीं पाते, मानसून कैसे झेलेंगे*
*विद्युत रखरखाव के नाम पर प्रतिदिन 3 से 5 घंटे तक की घोषित कटौती की गई*
*जेजे राजपूरोहित,मोदरान न्यूज*
27-06-2016
♨*_Modran_news।_*♨
जालोर जिले में डिस्कॉम की ओर से पिछले तीन माह में विद्युत रखरखाव के नाम पर की गई घंटों कटौती के बाद भी फॉल्ट से बिजली कटौती का दौर जारी है।ऐसे में रखरखाव के नाम पर की गई कटौती के दौरान हुए काम पर सवालिया निशान है।
गर्मी और मानसून से पूर्व डिस्कॉम की ओर से हर साल विद्युत रखरखाव किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य संभावित फॉल्ट की समस्या का निदान करना है। जालोर जिले में भी पिछले तीन माह में विद्युत रखरखाव के नाम पर प्रतिदिन 3 से 5 घंटे तक की घोषित कटौती की गई। इस स्थिति में प्रश्न उठता है कि पिछले तीन माह से यदि विद्युत रखाव किया जा रहा है तो यह अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ और रखरखाव पूरा हो चुका है तो फिर भी अघोषित कटौती का उद्देश्य समझ से परेे है। ऐसे में आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
डिस्कॉम बता रहा यह है कटौती का उद्देश्य
डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी के मौसम के बाद गर्मी की दस्तक के दौरान ही ढीले बिजली के तार, झाडिय़ों से गुजर रहे बिजली के तार समेत अन्य फॉल्ट को निकालने के लिए बिजली कटौती की जाती है। ताकि फॉल्ट से बिजली कटौती नहीं हो। यही नहीं मानसून के दौरान भी संभावित फॉल्ट से बचने के लिए रखरखाव के लिए बिजली कटौती की जाती है।जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन माह से इस रूप में घंटों बिजली कटौती की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक डिस्कॉम की ओर से विद्युत रखरखाव के नाम पर बिजली कटौती तो की ही जा रही है।इसके साथ अघोषित बिजली कटौती भी की जा रही है।
फिर रखरखाव का क्या मतलब
गर्मी और बारिश के मौसम में फॉल्ट अधिक आते है। यही कारण है कि इस मौसम में विद्युत रखरखाव अनिवार्य होता है। गर्मी के मौसम की शुरुआत से ही रखरखाव का कार्य शुरू हो जाता है। हर साल यह शैड्यूल रहता है। इसके बाद भी साल में 3 हजार से 3500 फॉल्ट जिलेभर में आते है। ऐसे में मेंटिनेंस के नाम की जाने वाली घंटों कटौती और विद्युत रखरखाव के कार्य पर भी सवालिया निशान लग जाता है।
एसई बोले जिले में बिजली की कमी नहीं
सवाल : विद्युत रखरखाव कब से शुरू होता है?
जवाब : जरुरत के अनुसार सालभर ही रखरखाव तो चलता रहता है, लेकिन मुख्य रूप से मानसून से पूर्व और दीपावली पर्व के समय में विद्युत रखरखाव के लिए कटौती की जाती है।
सवाल : रखरखाव के अंतर्गत क्या क्या काम होते हैं?
जवाब : मेंटिनेंस के तहत सभी तरह के काम इसमें होते हैं। नए पोल लगाने, ढीले तारों को ठीक करना, जीओ लगाने समेत सभी काम इसके तहत होते हैं।
सवाल : रखरखाव के बाद भी फॉल्ट आ रहे हैं क्या कारण है?
जवाब : मौसम में बदलाव के साथ ही फॉल्ट बढ़ते है। इमरजेंसी में कटौती करनी पड़ती है।
सवाल : कटौती का कारण बिजली की कमी तो नहीं है?
जवाब : फिलहाल जिले में बिजली की कमी जैसी कोई बात नहीं है। फॉल्ट से कई बार दिक्कत होती है।
0 टिप्पणियाँ