राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ने बैक खातों से वंचीत छात्र छात्राओं के खाते खोले।
मोदरान ।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोदरान शाखा द्वारा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन में केम्प लगा कर सभी बैंक खातों से वंचित विद्यार्थीयो का बचत खाता खोला गया जिसमें उन्हें हाथोहाथ बैंक खाता संख्या व बैंक बचतखाता पासबुक जारी की गई ।
केम्प के दौरान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोदरान से बिट्टू कुमार गोयल बैंक अधिकारी ( स्केल वन) एवं सुरेश कुमार व्यवसाय प्रतिनिधि ( B. C. ) तथा स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य किशनाराम विश्नोई एवं समस्त कक्षा प्रभारी एव अध्यापकगण मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ