स्मार्ट सिटी परियोजना की करेंगे शुरुआत, पहले चरण में 20 शहर
~~~~~~~~~~~~~~~~~
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित.
मोदरान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे से स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी देंगे। वो सपना जिसकी शुरुआत देश के 20 शहरों से होने वाली है। एक ऐसा शहर जहां सड़क पर कूड़ा नहीं होगा, एक ऐसा शहर जहां धुएं का प्रदूषण नहीं होगा, एक ऐसा शहर जहां चौक चौराहे पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा और एक ऐसा शहर जिसकी ताकत बन जाएगी सूरज की रोशनी। सपनों के कुछ ऐसे ही शहर बनने की तरफ कदम बढ़ाने जा रहे हैं वो 20 शहर.. जिन्हें स्मार्ट सिटी बनाने की पहली लिस्ट में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री पुणे स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 14 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी उपस्थित रहेंगे।
अन्य स्मार्ट सिटीज में लगभग 1,770 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 69 ऐसी परियोजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी। पुणे और अन्य शहरों में शुरू होने वाली परियोजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत जल आपूर्ति परियोजनाएं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स तथा खुले और हरियाली वाले स्थानों का विकास शामिल है।
स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत में शामिल किए गए, देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी के लिए उत्तरदायी 500 से ज्यादा शहरों में ढांचागत सुविधाओं की कमियों का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद निरूपित की गई पांच साल की कार्य योजनाओं पर आधारित शहरी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की भी शुरुआत होगी। इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़कों, जंक्शनों व पार्कों को डिजाइन करने में नागरिकों को शामिल करना है। नागरिकों के सुझाव और उनके द्वारा सुझाए गए डिजाइन उनकी अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी द्वारा विधिवत सम्मिलित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। ये पोर्टल विभिन्न शहरी मिशनों के अंतर्गत आने वाले शहरों को अपने विचारों को साझा करने में सक्षम बनाएगा और विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के दौरान उत्पन्न मसलों के समाधानों के स्रोत होगा. प्रधानमंत्री द्वारा परियोजनाओं का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर पहले बैच के समस्त 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
पहले नंबर पर भुवनेश्वर के बाद
2. पुणे
3. जयपुर
4. सूरत
5.कोच्चि
6.अहमदाबाद
7.जबलपुर
8. विशाखापट्टनम
9. सोलापुर
10. दावणगेरे
11. इंदौर
12. नई दिल्ली
13. कोयंबटूर
14. काकीनाडा
15. बेलगावि उर्फ बेलगाम
16. उदयपुर
17. गुवाहाटी
18. चेन्नई
19. लुधियाना
20. और भोपाल हैं
इन 20 शहरों में 1770 करोड़ की लागत से 83 प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है। 14 पुणे में और 69 प्रोजेक्ट बाकी शहरो में। मतलब ये कि जो स्मार्ट सिटी अब तक कागजों में थी उसे जमीन पर उतारने का काम शुरू होने वाला है। ठीक एक साल पहले 25 जून को मोदी ने स्मार्ट सिटी की घोषणा की थी। ये वो प्रोजेक्ट होंगे जिनमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन किया जाएगा। दिल्ली के एनडीएमसी में 444 स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, और वाईफाई की सुविधा होगी। उदयपुर, जयपुर और काकीनाडा में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे. पुणे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हर शहर तीन मिनट का एक प्रेजेंटेशन देगा जिसमें शहर में शुरू होने जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी होगी। पांच साल तक हर साल 100 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी जबकि बाकी खर्च राज्य सरकार करेगी। मोदी सरकार की योजना 100 स्मार्ट सिटी बनाने की है। बीस में से 11 शहरों में जाकर पड़ताल की है जहां स्मार्ट सिटी का काम शुरू होने वाला है. क्या होगा स्मार्ट सिटी में.. ऐसा क्या बदल जाएगा उस शहर में जिसके बाद उस शहर के साथ स्मार्ट शब्द जुड़ जाएगा। कैसी तैयारियां है सपनों के शहर के लिए।
0 टिप्पणियाँ